Monday, December 23, 2024
spot_img
Homeअपराधभिक्षावृत्ति के उन्मूलन के लिये दून पुलिस प्रतिबद्ध।

भिक्षावृत्ति के उन्मूलन के लिये दून पुलिस प्रतिबद्ध।

देहरादून 22 जून। भिक्षावृत्ति के उन्मूलन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून द्वारा निरन्तर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 21-06-24 को दिलाराम चौक के पास रेड लाइट पर 01 पुरुष व दिनांक 22-06-24 को दर्शन लाल चौक पर 02 महिलाओ द्वारा गोद में बच्चा लेकर व 02 अन्य बच्चों द्वारा आने जाने वाले वाहनों के शीशे खटखटाकर लोगों से भीख मांगी जा रही थी, जिससे आने जाने वालों लोगों को परेशानी हो रही थी तथा यातायात बाधित हो रहा था। मौके पर एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून की टीम द्वारा भिक्षावृत्ति में लिप्त पुरुष/बच्चों/महिलाओं से नाम पता और भीख मांगने का कारण पूछा तो पुरुष द्वारा अपना नाम जवादार खान पुत्र शिवराज खान नि0- बकतपुर तह0 दातागंज थाना हजरतपुर जिला बदायूं उत्तर प्रदेश हाल निवासी- चूना भट्टा रायपुर उम्र 52 वर्ष, महिलाओं द्वारा अपना नाम क्रमशः 1- रोमा पत्नी प्रदीप नि0- ग्राम मनग्रह जिला गोंडा उत्तर प्रदेश हाल निवासी- रेस कोर्स सी ब्लॉक, नई बस्ती देहरादून उम्र 19 वर्ष 2- चंचला देवी पत्नी कमालुद्दीन नि0- ग्राम महमूदाबाद थाना महमूदाबाद जिला सीतापुर उत्तर प्रदेश हाल- आईएसबीटी देहरादून उम्र 38 वर्ष व बच्चों द्वारा अपना नाम क्रमशः 1- दिलशाद पुत्र दारा नि0- ग्राम महमूदाबाद थाना महमूदाबाद जिला सीतापुर उत्तर प्रदेश हाल- आईएसबीटी देहरादून उम्र 12 वर्ष, 2- सरिता पुत्री कमालूद्दीन नि0- उपरोक्त उम्र 05 वर्ष बताया तथा गरीबी के कारण भिक्षावृत्ति में लिप्त होने की बात कही गई। एएनटीएफ की टीम द्वारा मौके से भिक्षावृत्ति में लिप्त पुरुष/महिलाओं हिरासत में लेकर उनके विरूद्ध थाना डालनवाला एवं कोतवाली नगर में धारा 09/10 उत्तर प्रदेश भिक्षावृत्ति अधिनियम 1975 के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया तथा बच्चों को रेस्क्यू कर बाद मेडिकल परीक्षण के आश्यक कार्यवाही हेतु बाल कल्याण समिति देहरादून के समक्ष पेश किया गया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments