Monday, December 23, 2024
spot_img
Homeराजनीतिउत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहार हरिद्वार के बहादराबाद में भारतीय...

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहार हरिद्वार के बहादराबाद में भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं ओबीसी आयोग के सदस्य द्वारा नाबालिग युवती के साथ किये गये दुष्कर्म एवं हत्या की घटना को मानवता को शर्मसार करने वाली घटना बताया।

देहरादून 27 जून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा ने हरिद्वार जनपद के बहादराबाद में भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं ओबीसी आयोग के सदस्य द्वारा नाबालिग युवती के साथ किये गये दुष्कर्म एवं हत्या की घटना को मानवता को शर्मसार करने वाली घटना बताते हुए कहा कि भाजपा का गिरगिटी चरित्र एवं महिला विरोधी चेहरा पूरे देश के सामने नग्न हो चुका है।
श्री करन माहरा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य की भाजपा सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल में राज्य में हत्या, चोरी, डकैती, मासूमों से बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों की घटनाओं में भारी वृद्धि हुई है। अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड, हेमा नेगी हत्याकाण्ड, पिंकी हत्याकाण्ड, मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में नाबालिग से बलात्कार, मंगलौर में अस्पताल के बाहर से विवाहिता को अगवाकर सामूहिक दुष्कर्म, श्रीनगर अस्पताल में युवती से बलात्कार का प्रयास, अल्मोड़ा के द्वाराहाट क्षेत्र में नाबालिग दलित युवती के साथ बलात्कार, देहरादून में शौच के लिए निकली महिला को बंधक बनाकर दुष्कर्म के बाद अब हरिद्वार जनपद के बहादराबाद में 13 साल की मासूम के साथ सामूहिक बलात्कार के उपरान्त हत्या की घटना मानवता को शर्मशार करने वाली घटना है। महिला अत्याचार की इन घटनाओं से गिरती कानून व्यवस्था तो उजागर हुई ही है ये घटनायें मानवता को शर्मसार करने वाली तथा देवभूमि उत्तराखण्ड की अस्मिता को कलंकित करने वाली घटनाये हैं।
श्री करन माहरा ने कहा कि चाहे अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड हो या बहादराबाद में 13 साल की मासूम के साथ सामूहिक बलात्कार के उपरान्त हत्या की घटना इन महिला अपराध की घटनाओं में सत्ताधारी दल भाजपा से जुड़े लोगों का नाम सामने आने के कारण राज्य पुलिस पर इन घटनाओं में लीपापोती का दबाव बनाया जा रहा है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इन घृणित बलात्कार और हत्याकांड की घटनाओं की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए दोषियों को फांसी की सजा दिये जाने की मांग करती आ रही है ताकि इस प्रकार के अपराध करने वालों के लिए एक नजीर साबित हो। उन्होंने कहा कि चाहे अंकिता भण्डारी हत्याकांड हो या बहादराबाद की घटना इन सबके तार सत्ताधारी दल से जुड़े हुए हैं तथा राज्य की भाजपा सरकार लगातार दोषियों को बचाने का काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 7 साल में राज्य में जितने भी अपराध की घटनाएं हुई हैं चाहे महिला अपराध की घटना हो, हत्याकांड हो चाहे भर्ती घोटाले या भ्रष्टाचार हो इनमें से अधिकतर घटनाओं में सत्ताधारी दल के लोगों का हाथ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनावों के समय बेटी बचाओ-बेटी पढाओ का झूठा नारा देती आई है असल में भाजपा ने कभी भी महिलाओं का सम्मान नहीं किया केवल उन पर अत्याचार किये जिसका जीता जागता उदाहरण अंकिता भण्डारी हत्याकांड और बहादराबाद हत्याकांड हैं जिनके तार सीधे भाजपा नेताओं से जुड़े हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कार्रवाई के नाम पर भाजपा संगठन केवल इन नेताओं को पार्टी से निलंबन करने का काम करती है तथा राज्य सरकार पर्दे के पीछे से अपराधियों का पूरा संरक्षण देती है।
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने भी इन घटनाओं की निन्दा करते हुए कहा कि प्रदेश में घट रही महिला अपराध एवं बलात्कार की घटनाओं के विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा के निर्देश पर दिनांक 28 जून, 2024 को कांग्रेसजनों द्वारा प्रदेश के सभी जिला एवं महानगर मुख्यालयों में विरोध प्रदर्शन के साथ भाजपा सरकार का पुतला दहन कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की जायेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments