Monday, December 23, 2024
spot_img
Homeराजनीतिमंगलौर विधानसभा उपचुनाव में प्रशासन कर रहा भाजपा के एजेंट की तरह...

मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में प्रशासन कर रहा भाजपा के एजेंट की तरह व्यवहार। 20 साल पुराने मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को किया जा रहा प्रताड़ित : करन माहरा

मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में प्रशासन कर रहा भाजपा के एजेंट की तरह व्यवहार। 20 साल पुराने मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को किया जा रहा प्रताड़ित :- करन माहरा
देहरादून 8 जुलाई। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा ने मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में स्थानीय प्रशासन पर भाजपा के एजेंट की तरह काम करने आ आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग की है।
एक बयान जारी करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा ने कहा कि एक 20 साल पुराने मामले का संदर्भ लेते हुए स्थानीय प्रशासन द्वारा भाजपा सरकार के दबाव में कांग्रेस कार्यकर्ता को थाने में बुलाकर प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मंगलौर नगर पालिका परिषद के पठानपुरा से सभाषद रहे श्री मोहम्मद को 20 साल पुराने एक मामले में थाने में बुलाकर प्रताड़ित किया गया है जबकि इस मामले में अदालत में वे निर्दोष साबित हो चुके हैं तथा अदालत उन्हें बरी कर चुकी है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व 2017 के विधानसभा चुनाव, 2019 के लोकसभा चुनाव तथा 2022 के विधानसभा व 2024 के लोकसभा चुनाव में थाने द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया परन्तु वर्तमान उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी अपने प्रत्याशी की हार निश्चित मानकर ऐसे मामलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तंग कर रही है तथा स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से धामी सरकार के दबाव में काम कर रहा है जिसका चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए।
श्री करन माहरा ने कहा कि पारदर्शी एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए जरूरी है कि स्थानीय प्रशासन भी निष्पक्ष रहे परन्तु मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में पुलिस प्रशासन की इस प्रकार की कार्रवाई से साफ संकेत मिल रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी मंगलौर विधानसभा उपचुनाव को प्रशासन और पुलिस के बल पर प्रभावित करना चाहती है। उन्होंने कहा कि जिन मामलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मा0 न्यायालय भी बरी कर चुका है ऐसे मामलों में केवल सरकार के दबाव में कार्यकर्ताओं को थाने पर बुलाकर केवल दहशत फैलाना मात्र है जिस पर रोक लगनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस की इस कार्रवाई से कांग्रेस कार्यकर्ता व आम जनता डरने वाले नहीं है तथा आने वाली 10 जुलाई को कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में भारी बहुमत साबित कर देगा कि जनता भाजपा के कुशासन एवं अलोकतांत्रित तरीकों से आजिज आ चुकी है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि सरकारें तो आती-जाती रहती हैं परन्तु प्रशासन को नियम-कायदे व कानून से ही चलना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार इस उपचुनाव में सारे कायदे-कानून को ठेंगा दिखाया जा रहा है तथा कर्मचारी सर्विस नियमावली की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं उससे चुनाव की पारदर्शिता एवं निष्पक्षता पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा होता है।
श्री करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मंगलौर उपचुनाव मे हो रहे प्रशासन के दुरूपयोग को लेकर निर्वाचन आयोग को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया है तथा मांग की है कि पारदर्शी एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए अत्यंत आवश्यक है कि ऐसे मामलों पर तत्काल रोक लगनी चाहिए।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा ने उपचुनाव में सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग को रोके जाने तथा विधानसभा क्षेत्र में लोकतांत्रिक तरीके से निष्पक्ष चुनाव के मद्देनजर ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों पर चुनाव आचार संहिता के नियमों के अनुरूप कार्रवाई हेतु प्रभावी कदम उठाये जाने की मांग की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments