Wednesday, December 25, 2024
spot_img
Homeसमाचारउत्तराखंड : NH-74 घोटाले में 82 आरोपियों को कोर्ट में पेश होने...

उत्तराखंड : NH-74 घोटाले में 82 आरोपियों को कोर्ट में पेश होने का नोटिस जारी

प्रदेश के सबसे बड़े घोटालों में से एक एनएच 74 भूमि मुआवज़ा घोटाले पर एंटी करप्शन कोर्ट ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए एसआईटी द्वारा 82 आरोपियों की बिना गिरफ्तारी के चार्जशीट दाखिल करने पर नोटिस जारी किए हैं और इन सभी आरोपियों को 21 नवम्बर को कोर्ट में तलब किया है। कोर्ट के इस आदेश के बाद अब इन आरोपियों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है, इसके साथ ही मुख्य आरोपी डीपी सिंह, तीर्थपाल, अनिल कुमार समेत 26 आरोपियों के मामले में अभियोजन साक्ष्य के लिए 14 दिसंबर की तारीख सुनवाई के लिए तय की है।

गौरतलब है, कुमाऊं में एनएच 74 के चौड़ीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में यह घोटाला हुआ था। अधिकारियों और किसानों ने मिलीभगत कर से बैक डेट से 143 की कार्रवाई कर लाखों के मुआवजे को कई गुना बढ़ाकर करोड़ों का कर दिया था। कुमाऊं कमिश्नर की रिपोर्ट में एनएच 74 सड़क चौड़ीकरण के दौरान 500 करोड़ से ज़्यादा के घोटाले का पता चला था। घोटाले की परतें खुलने के बाद राज्य सरकार ने इसकी जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया था। जांच के बाद एसआईटी ने इस मामले में डीपी सिंह को मुख्य आरोपी बनाते हुए कई राजस्व अधिकारियों, कर्मचारियों, तहसीलदार, बिचौलियों, किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया । 108 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी गई। बाद में हाईकोर्ट से कई आरोपियों को जमानत मिल गई। अब आरोप तय करने के लिए भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट सुनवाई कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments