Monday, December 23, 2024
spot_img
Homeराजकाजपूर्व सीएम हरीश रावत ने बंशीधर भगत पर साधा निशाना, कहा "प्राण...

पूर्व सीएम हरीश रावत ने बंशीधर भगत पर साधा निशाना, कहा “प्राण जाए पर वचन न जाई” से आपका कोई दूर-दूर तक भी वास्ता नहीं

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के हरीश रावत को लेकर पार्टी हाईकमान द्वारा दरकिनार करने और उनके कार्यकाल में घोटालों से पार्टी गर्ग करने वाले बयान पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने पलटवार किया है। उन्होंने सोशल मीडिया माध्यम से एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा है,’ भगत जी, आपको मेरे ट्वीट से मिर्च कुछ ज्यादा ही लग गई है। आपने अपनी जग हंसाई वाले बयान के बाद एक दूसरा ऐसा बयान दे दिया, जिसको दोहराने का साहस आप में भी नहीं है। हां एक बात आप जरूर दोहराते हैं, घोटाले और स्टिंग। सरकार आपकी है, घोटालों की जांच से तो आप इतना बचते हैं कि विधानसभा में मुख्यमंत्री जी की घोषणा पर भी अमल करने का साहस आप में नहीं है। NH-74 व CBI की जहां से आपकी सरकार डर क्यों रही है? जहां तक स्टिंग का संदर्भ है स्टिंगबाज आप ही की पार्टी में विराजमान हैं, उन्होंने दो मुख्यमंत्रियों और उनके कार्यालय का स्टिंग किया है, जांच रोकने के लिये तो आप कोर्ट में चले गये। मगर जनता की अदालत में जाने कि हिम्मत जुटाईये, जो मेरा तथाकथित स्टिंग किया गया है उसको भी बड़े-बड़े स्क्रीन पर दिखाइये और जो स्टिंगबाज का दूसरे मुख्यमंत्री का स्टिंग है उसको भी दिखाइये। वैसे मैं जानता हूं कि आप दशरथ का अभिनय करते हैं वास्तव में उनके महान गुण “प्राण जाए पर वचन न जाई” से आपका और आपकी पार्टी का कोई दूर-दूर तक भी वास्ता नहीं है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments