Monday, December 23, 2024
spot_img
Homeसमाचारढूंढने गया था मजदूरी... वापसी में मिली मौत... मृतक के परिवार में...

ढूंढने गया था मजदूरी… वापसी में मिली मौत… मृतक के परिवार में मचा कोहराम..पढ़िए पूरी खबर 👇

हरिद्वार द फोकस आई 23 मई ISI मार्क हेलमेट ना पहनना बनी मौत की मुख्य वजहl

तेज गति से आ रही बाइक अनियंत्रित होकर के हाईवे पर अनियंत्रित हो गई जिसके चलते एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई कहा जा रहा है कि डुप्लीकेट हेलमेट (घटिया क्वालिटी ) ही उक्त युवक कि मौत की असली वजह बना ।इस मौत की घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है जबकि बुरी तरह से घायल दूसरे युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया l पुलिस के अनुसार रविवार को बाइक पर सवार आजम पुत्र इरशाद निवासी पदार्था उम्र 19 वर्ष व उसका साथी मुराद पुत्र भूरा निवासी मुस्तफाबाद पदार्था उम्र लगभग 16 वर्ष जो कि बाइक से हरिद्वार मजदूरी करने के लिए गए थे लेकिन मजदूरी ना मिलने के कारण दोनों वापस अपने घर पदार्था वापस आ रहे थे तभी अचानक कटारपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास बाइक का डिसबैलेंस हो जाने के कारण फिसल गई बाईक फिसलने से दोनों युवक सड़क पर गिर पड़ेlबताया जा रहा है कि सड़क पर गिरने से आजम पुत्र इरशाद की मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हो गई ओर उसका साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया और उसके साथी मुराद को अस्पताल ले गये lइसी बीच राहगीरो ने इस घटना की सूचना फेरुपुर पुलिस चोकी को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ओर शव को अपने कब्जे में लेने के बाद उसका पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जबकि दूसरे घायल को बाद में डॉक्टरों ने अस्पताल से छुट्टी दे दी इस घटना से मृतक के घर पर कोहराम मचा हुआ है।

RELATED ARTICLES
  1. Dear Tarun mohan ji namaskar aapki khabro ke dwara hum din pratidin ki corona report se to update ho he rahe hai saath he sarkari aadesho ke anusaar jari rules se bhi aap hamei updated rakhtai hai.per ye jo ab percentage mai corona effect update hota hai na ye humare aambhasha ( whole numbers ) mai dijiye.corona mai koi help line ho mental advisory ke liye to kripya btaiye.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments