Tuesday, December 24, 2024
spot_img
Homeराजकाजअवैध खनन के खिलाफ मुख्यमंत्री के निर्देशों पर हुई कार्यवाही,,, कई मामले...

अवैध खनन के खिलाफ मुख्यमंत्री के निर्देशों पर हुई कार्यवाही,,, कई मामले पकड़े,, वाहन किए गए सीज।

मुख्यमंत्री के अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश के बाद जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध खनन, भण्डारण एवं अवैध परिवहन की सूचनाओं पर नियमित छापेमारी करते हुए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।जिसके बाद जिला प्रशासन की टीम ने अभियान चलाते हुए तहसील सदर अन्तर्गत उप जिलाधिकारी सदर मनीष कुमार एवं तहसील विकासनगर अन्तर्गत उप जिलाधिकारी विकासनगर सौरभ असवाल द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत 15 मई को रात्रि को अवैध खनन एवं खनन के अवैध पर परिवहन पर राजस्व विभाग एवं सम्बन्धित विभागों की संयुक्त टीम के साथ छापेमारी अभियान चलाया ।तहसील सदर क्षेत्रान्तर्गत उप जिलाधिकारी मनीष कुमार के नेतृत्व में आशारोडी पर टीम द्वारा सुबह तडके 4:30 बजे तक चैकिंग अभियान चलाया इस दौरान 3 वाहन को सीज किया है, पकडे़ गए वाहनों में 1 वाहन बिना रवन्ना के तथा 2 वाहन विपरित रूट से आर रहे थे, विपरित रूट वाले वाहनों का रूट लक्सर हरिद्वार से ऋषिकेश था जबकि वाहन लक्सर से वाया सहारनपुर होते हुए आ रहे थे। टीम में जिला खान अधिकारी वीरेंद्र सिंह, आरटीओ तथा संबंधित अधिकारी भी मौजूद है। इसी प्रकार तहसील विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत उप जिलाधिकारी विकासनगर सौरभ असवाल के नेतृत्व में राजस्व विभाग एवं खनन विभाग की टीम ने 7 वाहनों को सीज किया गया। टीम द्वारा 2 वाहन लांघा रोड, 3 वाहन धर्मावाला, 2 वाहन नयागांव में पकडे़। पकड़े गये वाहनों 6 वाहन (ट्रक) ओवरलोड तथा 1 वाहन (ट्रक) बिना रवन्ना के पकड़ा गया सभी को सीज कर दिया गया है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments