Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeराजकाजG20 की दृष्टिगत ऋषिकेश पुलिस द्वारा त्रिवेणी घाट व आसपास चलाया गया...

G20 की दृष्टिगत ऋषिकेश पुलिस द्वारा त्रिवेणी घाट व आसपास चलाया गया किरायेदारों का सत्यापन अभियान।

ऋषिकेश 8 जून। त्रिवेणी घाट ऋषिकेश पर आगामी G 20 कार्यक्रम प्रस्तावित है| जिसमे सुरक्षा के दृष्टिगत, शांति व कानून व्यवस्था तथा अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों की धरपकड़ हेतु कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा आज को प्रातः 5:00 बजे से त्रिवेणी घाट परिसर एवं आसपास मायाकुंड, चंद्रेश्वर नगर, बंगाली बस्ती में किरायेदारों के सत्यापन की जांच हेतु अभियान चला गया। उक्त अभियान मे पुलिस के द्वारा अलग-अलग टीमें गठित की गई।
गठित टीमों के द्वारा किरायेदारों का मौके पर सत्यापन करते हुए किरायेदारों का सत्यापन ना कराने वाले मकान मालिकों पर पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

सत्यापन के दौरान पुलिस द्वारा जो कार्यवाही की गई थी उसका विवरण कुछ इस प्रकार है👇👇
1-कुल किए गए सत्यापन-332

2-सत्यापन ना कराने पर कुल चालान माननीय न्यायालय-14

3-जुर्माना माननीय न्यायालय- ₹1,40,000 (एक लाख रुपए)

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments